ज्ञान मिश्रा :- रिपोर्टर।
मामला अररिया के हांसा गांव का बताया जा रहा है । जहां पति के गैरमौजूदगी में सास, ससुर, और भैंसुर ने अपनी बहू मुन्नी देवी को आग लगाकर जिंदा जला दिया । मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता के मामा ने बताया कि पीड़िता के पति सूरज मंडल कई महीनों से जीविका उपाजन हेतु पंजाब में रह रहे हैं । पति के गैरमौजूदगी में सास, ससुर और भैंसूर ने मिलकर पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया। आनन-फानन में उसे ग्रामीणों के सहयोग से रानीगंज रेफर अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद रेफर कर दिया गया । मौके पर अररिया सदर थाना के एसआई राकेश कुमार सिंह ने पीड़िता से बयान लेना चाहा परंतु पीड़िता कुछ भी बयान नहीं दे पाई ।
ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने पीड़ित की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता 99% जल चुकी है , लेकिन अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रही है ।