बिथान: प्रखंड के बीआरसी भवन पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी घूस लेते हुए निगरानी के हत्थे चढ़ गए।
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, केलवारी के शिक्षक विकास कुमार की बकाया राशि के भुगतान के एवज में स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने ₹10000 की मांग की थी।
जिसको लेकर शिक्षक विकास कुमार ने निगरानी में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
आज संध्या बेला में पटना से आई निगरानी की टीम ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार को रंगे हाथ घूस लेते हुए धर दबोचा।
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने कहा- शिक्षकों का दोहन शोषण करने वाले ऐसे भ्रष्ट पदाधिकारियों की ऐसी ही दुर्गति होनी चाहिए।
ऐसे व्यक्तित्व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षकों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए एक कलंक है।जिसे संगठन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त न करता आया है और ना करेगा।