Site icon Sabki Khabar

शहादत दिवस पर युवाओं ने भगत सिंह के राह पर चलने का लिया संकल्प ।

अत्यंत कुमार /रोसड़ा / रिपोर्टर :-
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के युवा नायक शहीद ए आजम भगत सिंह की मनाई गई शहादत दिवस
कहते हैं कि धारा जब-जब विफल होती  मुसीबत का समय आता तब किसी रूप में कोई महान नायक चला  आता जब अंग्रेजों के साम्राज्यवादी जंजीर में यात्री भारत में कराह रहे थे ,जब अंग्रेजी सरकार की साम्राज्यवादी चाबुक भारतीयों की खाल उधेड़ रही थी जब अंग्रेजी सरकार की बंदूक से निकली हुई गोली भारतीय सीने को छलनी कर रही थी तब उस समय एक नायक ने भारत की धरती पर अवतार लिया

सरदार भगत सिंह जिन्होंने अंग्रेजी सरकार की नींव हिला कर रख दिया जिन्होंने 23 साल की उम्र में अपने राष्ट्र के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए उक्त बातें cpi नेता सह पूर्व मुखिया रामप्रकाश महतो ने कहा । रोसरा में आज एआईएसएफ के बैनर तले स्थानीय रोसड़ा सीपीआई कार्यालय में सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया गोष्ठी की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला सचिव गौरव  कुमार ने किया गोष्ठी में सर्वप्रथम लोगों ने पुष्प चढ़ाकर भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को याद किए ।सरदार भगत सिंह जिन्होंने अंग्रेजी सरकार की नींव हिला कर रख दिया जिन्होंने 23 साल की उम्र में अपने राष्ट्र के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए उक्त बातें cpi नेता सह पूर्व मुखिया रामप्रकाश महतो ने कहा । रोसरा में आज एआईएसएफ के बैनर तले स्थानीय रोसड़ा सीपीआई कार्यालय में सरदार भगत सिंह की शहादत दिवस पर विचार गोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया गोष्ठी की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला सचिव गौरव  कुमार ने किया गोष्ठी में सर्वप्रथम लोगों ने पुष्प चढ़ाकर भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को याद किए ।

सभा में भगत सिंह के जीवन पर विशेष चर्चा की गई वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला वक्ता अशोक साह ने उनके विचार को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही मुख्य रूप से कॉमरेड सईद अंसारी रामचंद्र यादव मोहम्मद नवाब ने विस्तृत से उनके जीवन पर प्रकाश डाला मौके पर मोहम्मद खुर्शीद, कुंदन पाल,  सहदेव महतो, प्रवेश  राम,रामेश्वर साहू आदि उपस्थित थे सभा में भगत सिंह के जीवन पर विशेष चर्चा की गई वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला वक्ता अशोक साह ने उनके विचार को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही मुख्य रूप से कॉमरेड सईद अंसारी रामचंद्र यादव मोहम्मद नवाब ने विस्तृत से उनके जीवन पर प्रकाश डाला मौके पर मोहम्मद खुर्शीद, कुंदन पाल,  सहदेव महतो, प्रवेश  राम,रामेश्वर साहू आदि उपस्थित थे

Exit mobile version