Site icon Sabki Khabar

प्रेम प्रसंग मामले में छापेमारी करने गई पुलिस पर घर वालों ने किया पथराव कई पुलिसवाले हुए जख्मी ।

बक्सर/सिमरी प्रखंड में पडने वाले इंग्लिशपुर गांव में प्रेम प्रसंग मामले में समझौता करने गई सिमरी थाना के पुलिस बल पर पथराव और जवानों के साथ हाथापाई भी की गई। आपको बता दें कि
किशोरी की तलाश में पहुंची पुलिस टीम पर घर की महिलाओं ने हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। मामला जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के इंग्लिश पुर गांव का है। वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 महिलाओं को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार इंग्लिशपुर गांव निवासी भूलन भर, पिता- शिव पर्सन भर एक किशोरी को लेकर फरार है, जोकि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के एक गांव में अपनी बहन के यहां रहता था। कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर घर वालों ने भला बुरा कहा तो अचानक वह लापता हो गया, साथ ही एक किशोरी भी वहां से लापता है। उनकी तलाश में सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश पुलिस के 2 जवान यहां पहुंचे, उनकी मदद को सिमरी थाने की टीम भी मदद को पहुंची। लेकिन भूलन के घर वालों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने 3 महिलाओं को हिरासत में ले लिया। वही भूलन व किशोरी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version