बेलदौर अंचलाधिकारी अमित कुमार बीते 28 फरवरी को दर्जनों मछुआरा ने आवेदन देकर मछली बिक्री हेतु मछली बाजार की व्यवस्था को लेकर अंचला अधिकारी का घेराव किया था। वहीं आवेदन के आलोक मे 22 दिन बाद अंचलाधिकारी अमित कुमार ने पूर्व की भांति जिस जगह मछली बाजार लग रहा था अतिक्रमण मुक्त कर फिर से वही जगह पर मछली बाजार लागाया गया। वही फिर से मछली बाजार लगने से मछुआ मे काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी।मौके पर किशोर सहनी, विमल सहनी, शंभू सहनी, सुनील सहनी, अशोक सहनी, चंदन सहनी, कमलेश्वरी सहनी, रामभरोस सहनी समेत 2 दर्जन से अधिक व्यक्ति मछुआ हाट लगाने का मांग पूरी किया है। वहीं कुछ मछुआ ने बताया कि करीब 1 वर्ष पूर्व पूर्ण लॉउक डाउन लगने पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा सब्जी बाजार एवं मछली बाजार को गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में लगाने का आदेश दिया।
तब से मछुआ ने मछली बाजार गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान के समीप पीडब्ल्यूडी के समीप बाजार लगाकर मछली बेचने का कार्य करते थे। मछुआ का कहना है कि पीडब्ल्यूडी के समीप हम लोग जो मछली बाजार लगाया करते थे, उक्त प्रांगण में विद्यालय के छात्र-छात्रा एवं क्रिकेट खिलाड़ी उक्त स्थल पर मछली बेचने से मना कर रहा है। जिस कारण मछुआ का जीवन गुजर बसर पर असर पड़ रहा था । वहीं बीते रविवार को अंचला अधिकारी अमित कुमार थाना अध्यक्ष समेत पुलिस बल अतिक्रमण मुक्त कराकर उक्त स्थल पर फिर से मछली बाजार लगाया गया।