Site icon Sabki Khabar

तालाब में डूबने से दो की मौत तीन गंभीर।

समस्तीपुर प्रखंड के केवस निजामत पंचायत स्थित बघरा चौर तालाब में स्नान करने गई दो बच्ची की डूबने से मौत हो गयी लोगों का बताना है कि स्नान के दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए दूसरी बच्ची गई वह भी डूबने लगी। इन दोनों को बचाने के लिए अन्य और लड़कियां तालाब में कूदी वह भी डूबने लगी हल्ला होने पर स्थानीय लोगों द्वारा अन्य और 3 लड़कियों को डूबने से बचाया। सभी का इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।

मृतिका बच्ची की पहचान रंजीत पासवान की 12 वर्षीय रूपम कुमारी वही 15 वर्षीय अभिलाषा कुमारी के रूप में हुई है सभी केवस जागीर की रहने वाली है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है वही गांव में मातम पसर गया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version