बेलदौर थाना क्षेत्र के एफसीआई गुदाम बेलदौर मे ट्रक पर लेदे समाग्री को खाली कर के जा रहा थे। वही उसी दौरान रास्ते मे एक बच्चे को ट्रक ठोकर मार कर भाग रहा था तो ग्रामीणों ने खदेड़ कर बेलदौर पीएचसी के समीप ट्रक एवं ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लेकिन ड्राइवर भागने में सफल रहा है। मालूम हो कि बेलदौर एफसीआई गुदाम मे ट्रक माल खाली कर जा रहा था ।वही ट्रक नम्बर बीआर 06जीबी1094 गाड़ी नम्बर पलेट अंकित हैं।
सुत्रों के मुताबिक चालक अर्जुन पासवान खलासी पंकज कुमार दोनों शराब के नशे मे धुत्त था, पुलिस के सामने ही भाग निकला, एफसीआई गोदाम के संवेदक ने ट्रक के खलासी को थाने से भगा दिया। जब ट्रक को पकडे करीब दो घंटे हो जाने के बाबजूद ट्रक ड्राइवर और खलासी मेडिकल क्यों नहीं करवाया, यह जांच का विषय है, एफसीआई गोदाम के संवेदक के द्वारा थाने से शराबी खलासी को भगाया गया क्या उस पर कार्रवाई नहीं होगी।