बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघोन पंचायत अंतर्गत जिलेबिया बहियार में असामाजिक तत्वों ने करीब 12 कट्ठा में लगे मकई के लहलहाती फसल को पौधों को करीब सात कट्ठा काटकर बर्बाद कर दिया। जब खेत मालिक को पता चला तो खेत में पहुंचकर कटे हुए मकई को देखकर छाती पीट कर रोने लगा। मालूम हो कि बीते शुक्रवार को करीब देर रात्रि दिघोन गांव निवासी स्वर्गीय मोइनुद्दीन के पत्नी अनोढमा खातून के करीब 5 कट्ठा, वही मोहम्मद अताउल्ला का करीब 2 कट्ठा में लगे मकई को काटकर असामाजिक तत्वों ने बर्बाद कर दिया।
इस संबंध में मोहम्मद अताउल्ला ने बताया कि पूर्व रंजिश के कारण मेरे साथ उक्त घटना का अंजाम मेरे गांव के हैं असामाजिक तत्वों ने दिया है। उक्त मामले को लेकर पीड़ित को डर सता रहा है कि मेरे खेत में लगे मकई को बर्बाद कर दिया, कहीं हम लोगों के साथ भी उक्त घटना ना हो सके। उक्त व्यक्ति ने इसकी जानकारी मोबाइल के माध्यम से खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार को दीया। वही खगड़िया के पुलिस कप्तान ने सूचक को कहा कि बेलदौर थाना के कर्मी को सूचना दिया गया है वह जाएंगे और जांच पड़ताल करेंगे जांच पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
लेकिन अभी तक उक्त स्थल पर प्रशासन नहीं पहुंच सका है। जिस कारण पीड़िता को काफी डर सता रहा है। जमीनी विवाद को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया। वही जमीनी विवाद करीब 1 वर्षों से सूचक के साथ चल रहा है।
Leave a Reply