Site icon Sabki Khabar

बखरी में गोली मारकर की हत्या ,परिजनों में मचा कोहराम,

बिहार में अपराधी का मानोबल चरम सीमा पर है
आए दिन अपराधियों द्वारा घटना का अंजाम दिया जा रहा है अपराधियों द्वारा पुलिस को खुली चुनैती दिया जा रहा है
बेगूसराय जिले के बखरी  थाना क्षेत्र के राटन पंचायत के वार्ड 07  निवासी 53 वर्षीय सुरेश महतो  को अज्ञात  अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है । सुबह में घर से दो सौ मीटर की दूरी पर एक खेत से लाश बरामद हुआ है मौके पर बखरी थाना की पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है ।

थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल चरम सीमा पर है  आए दिन घटना को अंजाम देते रहते हैं कुछ दिन पूर्व में एक मुखिया सह सीपीआई नेता की हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर दो दिन पहले सी पी आई कार्यकर्ताओं ने बखरी प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था ।

Exit mobile version