Site icon Sabki Khabar

पति बैठे थे दरवाजे पर पत्नी को लेकर फरार हुए मनचले युवक।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

18 वर्षीय शादीशुदा युवती को मनचले युवक ने लेकर फरार हो गया।  मामला बेलदौर थाना क्षेत्र  से  सामने आया है   गांव के ही तीन  युवक अपाची  से  युवती के घर पर आया और जबरदस्ती गाड़ी पर बैठकर फुर हो गया। ग्रामीणें द्वारा तीन में से एक युवक धरदबोचा युवक से पूछताछ के दौरान युवक का नाम बताया । वही लोगों में ये चर्चाएं हो रही थी कि उक्त युवक और युक्त युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था जिस कारण उक्त युवक के साथ फरार हुई है।

जबकि उक्त लड़की का विदाई बीते गुरुवार को होना था। जबकि उक्त लड़की के दरवाजे पर उनके पति भी बैठे हुए थे, और मेरे बेटी ससुराल जाने के लिए तैयार हुई थी। इसी दौरान उक्त युवक गाड़ी लेकर आए जोर जबरदस्ती खींच कर बैठा कर लेकर फरार हो गया और आगे उन्होंने कहा कि यदि मेरे विरुद्ध बेलदौर थाना में आवेदन दोगे तो परिवार समेत सभी को जान से मार देंगे।

वही ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद  पता  नही चलने पर उनके परिजनों ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Exit mobile version