सुभाष राम / सहरसा
सहरसा जिले के डरहार ओपी के सत्तौर गांव की है। जहां शुक्रवार की देर शाम सगे बहनोई ने साले को धोखे से अपने घर बुलाया फिर अनजाने रास्ते पर बाइक लेकर आने की हिदायत दी जब युवक बाइक लेकर अनजान रास्ते से निकला तो पहले से खड़े कुछ लोगों ने गाड़ी रुकवाकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर जख्मी कर दिया।
स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया जहां युवक का ईलाज हुआ और बेहतर ईलाज हेतु युवक को रेफर कर दिया गया।
रेफर के बाद युवक को ईलाज करवाने हेतु ले जाया जा रहा था उसी दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गया।
मृतक के चचेरे भाई व रिश्तेदार ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम मृतक युवक को सगे बहनोई मजरही निवासी राजा पासवान ने फोनकर बुलाया और ससुराल जाने की इच्छा जाहिर की। जिसके बाद युवक विक्रम पासवान अपनी बाइक लेकर बहनोई की घर की ओर चल दिया। हालांकि उनकी बहन ने देर रात होने का हवाला देकर जाने से मना किया लेकिन उसने बहन की बात काटकर बहनोई से मिलने के लिए उनके गांव चला गया था।