Site icon Sabki Khabar

खोदावंदपुर के शिक्षक के साथ छौड़ाही में विद्यालय का निरिक्षण कर शिक्षकों को धमाका रहे बीईओ, शिक्षकों में आक्रोश, दी आंदोलन की चेतावनी, मुख्यमंत्री तक पहुंचा बीईओ के अमर्यादित व्यवहार का मामला।

बलवंत चौधरी
(सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम)
 (बेगूसराय) : राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर गंभीर है। परंतु, कुछ फरारी शिक्षक बीईओ के साथ विधालय घुम-घुम कर शिक्षकों की उपस्थिति सहित विभिन्न अभिलेखों की जांच एवं भयादोहन कर खुलेआम नियमों की धज्जियांं उड़ा रहें हैं। शनिवार को शिक्षकों के साथ निरीक्षण के नाम पर अमर्यादित व्यवहार एवं वसूली के चक्कर में लगे छौड़ाही प्रखंड के बीईओ एवं उनके साथ विद्यालय जांच कर रहे खोदावंदपुर प्रखंड के एक शिक्षक की फजीहत हो गई।

मुख्यमंत्री तक बीईओ द्वारा शिक्षकों के साथ अमर्यादित व्यवहार एवं गलत आचरण का मामला पहुंच गया। मुख्यमंत्री ने डीएम बेगूसराय को मेल फॉरवर्ड कर मामले की जांच को कहा है। दूसरी तरफ उच्च विद्यालय छौड़ाही के कार्यालय कक्ष में कुर्सी पर बीईओ और उनके एजेंट शिक्षक की बाबू साहेब स्टाइल की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। यूजर्स बीईओ के कार्यप्रणाली की काफी निंदा कर कारवाई कि मांग कर रहे हैं।

एजनी निवासी दानिश आलम द्वारा मुख्यमंत्री के साथ डीएम बेगूसराय एवं स्थानीय दैनिक जागरण संवाददाता को टैग कर भेजे गए मेल में कहा गया है कि विगत15 दिन से छौड़ाही के प्रभारी बीईओ अरविंद कुमार को बाईक पर साथ लेकर खोदावंदपुर प्रखंड के शिक्षक शिवदानी पासवान घुमकर विभिन्न विधालयों में पदस्थापित शिक्षकों और विधालयों के अभिलेखों की जांंच के नाम पर अवैध उगाही करने में लगे हुए हैं। शिक्षकों को मानसिक और आर्थिक रूप से शोषण दोहण किया जा रहा है। शिक्षिका का मोबाइल छीनना, शिक्षकों के साथ गाली गलौज करना, विद्यालय में कुर्सी पर बैठकर अभद्र व्यवहार करना बीईओ एवं उनके साथ रह रहे शिक्षक लगातार कर रहे हैं।

शनिवार को प्रभारी बीईओ अरबिन्द कुमार उत्क्रमित मध्य विधालय दौलतपुर खोदाबन्दपुर के शिक्षक शिवदानी पासवान को लेकर छौड़ाही प्रखंड के छौड़ाही बाजार स्थित उच्चतर माध्यमिक विधालय पहुंचकर जांच पड़ताल करने लगे। उक्त विधालय के शिक्षक कक्ष में बीईओ प्रवेश किये,और बीईओ को लेकर विधालय वाईज घुमानेवाले शिक्षक शिवदानी पासवान पत्रकारों और अभिभावकों को देख एक कक्ष में जांच करने लगे। ज्योंही  शिक्षक शिवदानी पासवान की नजर मिडियाकर्मियों के कैमरे पर पड़ी पर वह अपने करतुत पर मुँह छिपाने लगे। लेकिन कैमरे की नजरों से वह बच नहीं सके। कहा बीईओ साहब के कहते पर रोजाना अपने विधालय में शिक्षक उपस्थिति पंजी पर अपना उपस्थिति बनाकर प्रभारी बीईओ को बाईक पर लेकर छौड़ाही प्रखंड में स्कुलों में भ्रमण कर रहे हैं। आज पकड़ा गए हैं।

मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती मेल मे कहा गया है कि एक तरफ जहांं बीईओ विधालयों में भ्रमण कर औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षकों पर कार्रवाई कर रहें हैं।वहीं दुसरी ओर खोदावंदपुर प्रखंड के एक शिक्षक का विधालय में उपस्थिति बनवाकर छौड़ाही में विधालयों के निरीक्षण में साथ लेकर घुम रहे हैं। क्या एक ही विभाग में शिक्षकों के अलग-अलग कानुन है। अगर नहीं तो बीईओ किस परिस्थितियों में शिक्षक की बाईक पर सवार होकर उन्हें साथ लेकर विधालयों की जांच किए फिर रहें हैं।

शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के वजाय कुछ गिने चुने शिक्षक बीईओ के आगे पिछे रहा करते हैं और बाकी शिक्षकों खासकर महिला शिक्षकों को जांच पड़ताल के नाम पर डरा धमका कर अवैध उगाही का खेल किया जा रहा है। यहां तक ही नहीं उपस्तिथि पंजी में जांच के नाम पर वसूली कर पुनः हाजरी बनाया जाता है । शिक्षक लोगों से लोन फॉर्म पर साइन करने के नाम पर भी अवैध तरीके से वसूली किया जाता है।
दूसरी तरफ शिक्षक नवनीत कुमार, कुमार आलोक, शंकर कुमार आदि का कहना है कि पदाधिकारी विद्यालय निरीक्षण करें, कमियां बताएं और गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई करेंं। लेकिन बीईओ साहब गाली गलौज करते हैं , रजिस्टर छीन लेते हैं और महिला शिक्षकों के साथ भी अश्लीलता पूर्वक लफंगों वाला व्यवहार करते हैं । यह बर्दाश्त से ज्यादा है कार्रवाई होनी चाहिए।

    बोला शिक्षक संघ।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार बताते हैं कि प्रखंड के 600 शिक्षक बीईओ के व्यवहार से आहत हैं। अधिकांश शिक्षक प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के मंशा से अवगत हो चुके हैं। इनके कार्यशैली में अगर सुधार नहीं होता है तो छौड़ाही प्रखंड के आम शिक्षकों के द्वारा बहुत जल्दी ही आंदोलन का रूपरेखा तैयार किया जा सकता है। मीडिया बंधुओं से विनम्र निवेदन  होगा कि आप इस विषय वस्तु को आम शिक्षकों से तहकीकात कर अपने समाचार पत्र में विस्तार पूर्वक लिखें। इसके लिए शिक्षक संघ  छौड़ाही सदा आभारी रहेगा।

कहते हैं बीईओ।
छौड़ाही के प्रभारी बीईओ अरविंद कुमार का कहना था कि मैं नियम मुताबिक विद्यालय निरीक्षण एवं अन्य कार्य संपादित करता हूं। मेरी शिकायत की गई है ऐसी जानकारी नहीं है।
हालांकि बीईओ ने खोदावंदपुर प्रखंड के शिक्षक से छौड़ाही प्रखंड में विद्यालय जांच करवाने के सवाल पर चुप्पी साध लिए।

Exit mobile version