बुधवार सुबह सड़क पर लकड़ी का सिल्ली, बांस बल्ला रख और बीच सड़क पर कुर्सी लगा कर सीपीआई के अंचल मंत्री एवं नारायणपीपड़ पंचायत के मुखिया गुणेश्वर सहनी, राम उदित राय और नरेश सहनी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर बैठे थे। इनलोगों का कहना था कि नारायणपीपड़ गांव के रामबालक राय घर के निकट तीन बटिया पर तकरीबन 10 हजार की आबादी का वर्षों से एकमात्र जल निकासी होने का स्रोत पुलिया है।
बीएल पीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा आरसीडी के तहत सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। आज सड़क निर्माण के दौरान पुलिया को बंद कर दिया गया। सुबह सवेरे जल निकासी नहीं होते देख ग्रामीण व्याकुल हो उठे और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से निर्माण कार्य को तत्काल रोका गया।
मुखिया गुनेश्वर सहनी ने बताया कि पूर्व में ग्रामीण को आश्वासन दिया गया था कि पानी बहाव नहीं रुकेगा। परंतु जेसीबी से पुलिया तोड़ बंद कर दिया गया है। सड़क निर्माण कंपनी कहती है कि एस्टीमेट में पुलिया निर्माण नहीं है। इस पर हम लोग तो सिर्फ सड़क निर्माण करेंगे। विभाग के अधिकारी चाहेंगे तभी पुलिया की स्वीकृति दे निर्माण करवाया जा सकता है।
मुखिया ने बताया कि हम लोगों को केवल जल निकासी हेतु पुलिया चाहिए। जब तक ग्रामीणों के समस्या का हल नहीं किया जाता निर्माण कार्य को ग्रामीण नहीं बढ़ने देंगे। दूसरी कोई मांग नहीं है। क्योंकि सड़क निर्माण भी जरूरी है 10 हजार की आबादी पर इसका असर पड़ेगा।
दूसरी तरफ सड़क निर्माण कार्य रोकने एवं ग्रामीणों द्वारा बवाल करते हुए सड़क जाम कर देने की सूचना मिलते हीं पीडब्ल्यूडी आरसीडी बेगूसराय के जेई ज्योति नारायण जोशी नारायणपीपड़ पहुंच ग्रामीणों से वार्ता की एवं यथाशीघ्र पुलिया निर्माण हेतु कार्रवाई का आश्वासन ग्रामीणों को देश सड़क जाम समाप्त सड़क निर्माण कार्य चालू करवाया।
कहते हैं अधिकारी : आरसीडी के एसडीओ दिव्य सौरभ ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिलते हीं जेई को भेज कर समस्या कि जानकारी ली गई है। ग्रामीण कि मांग उचित है। 18 मार्च यानी कल गुरुवार से पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। मामले को निष्पादित कर दिया गया है।