Site icon Sabki Khabar

विद्युत रिचार्ज को लेकर कई महीने से बंद पड़ा नल जल का पानी टंकी कई परिवार के लोग उठा रहे परेशानी।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर :-
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद वार्ड नंबर 17 में सात निश्चय योजना के तहत मुख्यमंत्री के महत्वकांक्षी योजना हर घर नल का जल के लिए  29, 65,245  के लागत से योजना  2020 में चालू किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार  लगभग   70 दिनों से  पानी बंद होने के कारण लोगों को शुद्ध पानी से वंचित  है ।रोसडा़ के वार्ड नंबर 17 के लगभग 600 लोगों को पानी नहीं मिल रही है वार्ड नंबर 17 के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए दूरदराज से पानी लाते हैं

लोगों का आरोप है कि बिजली बिल नहीं भरने के कारण लगभग 70 दिनों से पानी नहीं आ रहा है ।जब ठेकेदार को फोन करते हैं तो आजकल आजकल बात बता बहाने बनाते हैं हाल ही में रोसडा़ नगर पंचायत  को नगर परिषद का दर्जा मिला है। नल जल योजना से वंचित लोगों द्वारा लगातार संबंधित अधिकारी से गुहार लगाते रहे महीनों बाद भी इस समस्या पर पदाधिकारी के द्वारा नहीं किया गया कोई पहल।
 वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद अरुण कुमार ने बताया कि 2020 में नल जल योजना का  शुभारंभ किया गया था ।

लगभग 70 दिनों से बिजली बिल जमा नहीं करने के कारण लाइन काट दिया गया जिस कारण लोगों को पानी नहीं मिल रहा है । आने वाले गर्मी को लेकर शुद्ध जल के लिए वार्ड के लोग चिंतित उन्होंने कहा नल जल का पानी मिल रहा था जिस कारण घर में लगा चापाकल खराब हो गए वहीं कई महीनों से नल जल का पानी नहीं आने के कारण कई परिवार के लोग दूर-दराज से पानी लाने के लिए मजबूर।

लोगों को उम्मीद थी कि नगर पंचायत से नगर परिषद बना तो सुविधा बढ़ेगी लेकिन हालात यह है कि जो सुविधा मिल रही थी वह भी कई महीनों से बंद पड़ा। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा लोगों ने मांग की है कि जल्द बंद पड़े पानी टंकी को चालू किया जाए।

Exit mobile version