रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल द्वारा चकथात पश्चिम पंचायत में लगाया जांच शिविर ।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर :-
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चकथात  पश्चिम पंचायत   वार्ड  2 में स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया ।

बता दें कि रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ० जय प्रकाश कुशवाहा, डॉ० अनिल कुमार , फार्मासिस्ट शिव कुमार सिंह, परिचारी दिलीप सहनी, राजू कापर,
ईएमटी रंजीत कुमार  के द्वारा आज लगभग  102 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया जांच शिविर की जानकारी पर क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के द्वारा आए लोगों का स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवा के साथ जानकारी दी गई।

जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि कई बीमारी से परेशान से दूरदराज जाने में परेशानी हो रही थी नजदीक में स्वास्थ्य जांच होने की जानकारी मिली यह जांच शिविर में आए डॉक्टर के द्वारा जांच कर आवश्यक दवाएं व जानकारी दी गई है।
इस मैके पर पंचायत के उप मुखिया  इन्दू कुमारी, समाजसेवी श्रवण कुमार उपस्थित थे।

( Sab ki khabar aatho pahar news)  चैनल को लाइक सब्सक्राइब करे, फेसबुक, इंस्टाग्राम , टि्वटर ,कु एप्प पर भी फॉलो करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *