Site icon Sabki Khabar

रास्ते पर ईट खरंजा बिछाने को लेकर जमकर हुआ मारपीट चार घायल ।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा  / रिपोर्टर ।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के भतण्डी गांव में रास्ते पर ईट खरंजा बिछाने को लेकर जमकर मारपीट का घटना घटा हैं।
भतण्डी गांव निवासी  विनोद राम ने रोसड़ा थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि   उनके घर के समीप  ईट खरंजा बिछाया जा रहा था उसी दौरान उनके पिता जी  नुनू राम  ने मजदूर को कहा कि  थोड़ा सा पीछे कर के खरंजा बिछाओ इसी बात को लेकर  मजदूर काम बंद कर अपने मालिक  राम भरोस राम को कहने चले गए इसी बात को लेकर राम भरोस राम, राजीव राम, संजीव राम, राम उदगार राम,  शोभी राम,  चन्दर राम, रामपुकार राम, बाबाजी राम,
एकराय कर  लाठी डंडे एवं खरंजा बिछा रहे ईट से ही हमला कर दिया  जिसमे चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए ।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहियोग से रोसड़ा अस्पताल में सभी का ईलाज हुआ और बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया  ईलाज कराने के पश्चात रोसड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया गया  लेकिन अबतक उस आवेदन पर नही जांच हुआ नही किसी भी प्रकार का करवाई हुई
विनोद राम का कहना है उनलोगों का ऊपर तक पहुँच पैरवी हैं जिस कारण अबतक कुछ नहीं हुआ है उन लोगों का मनोबल सातंवे आसमान पर है ।
ये लोग दबंग हैं  बराबर गाली गलौज एवं धमकी दे रहा है जिसको लेकर  डीएसपी रोसड़ा, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाए हैं।

दूसरे पक्ष के लोगो से भी संपर्क करने की प्रयास किया गया संपर्क नही होने के कारण उनका पक्ष नही लिखा गया है।
घटना को लेकर रोसड़ा थाना अध्यक्ष से दूरभाष पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नही लगने के कारण और जानकारी प्राप्त नही हो सका।

Exit mobile version