बेलदौर थाना क्षेत्र के चौढली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 जाफर वासा गांव निवासी मोहम्मद मेराज आलम ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि बीते 15 /03/ 2021 को मेरा अपना सगे भतीजा अफरोज आलम के 3 वर्षीय पुत्र आदिल आलम बीते 15 /03/ 2021 को करीब 12 बजे मोहल्ले से गायब हो गया। वही करीब 4 दिन बीत जाने के बावजूद भी उक्त बालक नहीं मिल पाया है। जिस कारण उक्त बालक के परिजनों में मां समेत उनके दादी का रो रो कर बुरा हाल है। वही उनका दादी का कहना यह है कि जो मेरे बच्चे को खोज देंगे अपना सब चीज उसके समक्ष कर दूंगा, यह बात बोल कर उक्त बालक की दादी रोने लगती है। साथ साथ उक्त बालक के मां का भी रो रो कर बुरा हाल बताया जा रहा है, सिर्फ अपने पुत्र को वह मां खोज रही है की जल्द से जल्द मेरा पुत्र आंख के समक्ष आ जाए। सूचक मोहम्मद मेराज आलम ने बताया कि वार्ड नंबर 11 जाफर वासा में शादी समारोह का आयोजन था। उसमें डीजे के धुन पर छोटे-छोटे बच्चे झूम रहे थे, उक्त स्थल पर से वह बालक गायब हो गया, काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिल पाया तो बेलदौर थाना अध्यक्ष को बीते बुधवार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। आगे उन्होंने बताया कि मेरे साथ कुछ दिन पहले मारपीट की घटना घटी थी। जिसमें मेरे परिजनों के द्वारा बेलदौर थाना में मामला दर्ज करवाया गया था, जिसका कांड संख्या 135/20 बताया जा रहा है। उक्त मामले में नामजद अभियुक्त के द्वारा मेरे भतीजे को गायब किया है। उक्त मामले में बेलदौर पुलिस एक बार भी मेरे दरवाजे पर पूछताछ करने तक नहीं पहुंचा।
जिस कारण हम लोगों को डर सता रहा है। वही उक्त मामले के नामित व्यक्ति मोहम्मद बिजली ने कुलहरिया धोबिया टोला निवासी मोहम्मद छोटू को 2 दिन बुला कर हम लोगों का घर एवं सौ परिवारों को पहचान करवाए थे। वही मुझे शक है कि उक्त युवक के द्वारा मेरे भतीजा को गायब किया गया है। लेकिन बेलदौर थाना अध्यक्ष अपने अधीनस्थ कर्मी तक को भी जांच पड़ताल करने के लिए उक्त स्थल पर नहीं भेज पाया है। जिस कारण उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है और उनके मां एवं दादी का रो रो के बुरा हाल बताया जा रहा है।
Leave a Reply