राजेश कुमार रौशन की रिपोर्टिंग।
समस्तीपुर: बिथान :- प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय उजान में विशेष नामांकन अभियान को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुए बैठक की अध्यक्षता मो.अली हसन अंसारी ने किया उपस्थित शिक्षा समिति के सदस्यों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिकंदर बिहारी ने जानकारी दिया कि 20 मार्च तक सरकार ने सभी बच्चों को पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। सदस्यों,एवं शिक्षकों को नामांकन के लिए डोर टू डोर जाने की सलाह दी।
साथ ही समुदाय को इस विशेष अभियान में सहयोग करने का निर्णय लिया गया। सभी लोग इस विशेष अभियान में सहयोग करें और नामांकन की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरते। तभी यह अभियान सफल होगा। प्रधानाध्यापक ने कहा कि हर अभिभावक को चाहिए कि बच्चों को पूरी सफाई एवं लगन के साथ विद्यालय समय पर भेजें। साथ ही शिक्षकों से समय का अनुपालन करने का आग्रह किया।
मौके पर सचिव सिम्मी खातून,नीतू देवी,ज्योति देवी,पदुमन प्रभाकर,संजू देवी, समेत सभी शिक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
Leave a Reply