Site icon Sabki Khabar

आवास योजना में लूट खसोट चरम सीमा पर, तीसरा किस्त देने के नाम पर आवास सहायक मांगे 10000 तो महिला आवेदन लेकर पहुँचे बीडियो साहब के कार्यालय ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
बेलदौर प्रखंड मे आवास योजना में लूट खसोट कि मामला चरम सीमा पर है। इस कड़ी मे बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माली पंचायत के हाजी नगर वार्ड नंबर 10 के मंटून मुखिया के पत्नी पार्वती देवी उर्फ पारो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिए। आवेदन वर्णित है कि माली पंचायत के आवास सहायक पहले आवास योजना के नाम पर पांच हजार रुपये घूस लिया।वहीं लाभार्थी को पहला किस्त एवं दूसरा किस्त राशि उसके खाते में दे दिया। जबकि तीसरा किस्त के नाम पर दस हजार रुपए मांग करता है तभी आपके खाते में आवास योजना का पैसा जाएगा।

उक्त पीड़ित महिला पार्वती देवी और पारो ने बताया कि मुझे आवास योजना का लाभ मिला ।  जिसमें पहला एवं दूसरा किस्त उठाकर मैं अपना घर लेंटर तक बना चुकी हूं। वहीं तीसरे किस्त में माली पंचायत के आवास सहायक सज्जन कुमार दस हजार रुपये की मांग करता है। वहीं उनका कहना है कि ऊंचे पदाधिकारी को देते हैं तभी तीसरा किस्त दिया जाएगा

मेरा पति बाहर रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं मैं इतना रुपए कहां से दे पाऊंगी। मुझे आवास योजना का लाभ मिला है मैं घर नहीं बना पाऊंगी तो मैं गरीब महिला और रुपए कहां से लाऊंगी ।उक्त महिला ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर पार्वती देवी ने न्याय का गुहार लगाया  आवास सहायक पर कानून कार्रवाई की मांग की

Exit mobile version