बीते मंगलवार को कनीय विद्युत अभियंता सहदेव सिंह अपने मानव बल सुशील कुमार एवं कनीय सारणी कर्मी राजीव कुमार के साथ राजस्व वसूली एवं बकायेदारों की विद्युत संबंध विच्छेदन के लिए प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। वहीं विद्युत कार्यपालक अभियंता खगड़िया के मोबाइल द्वारा कॉल आने एवं बात होने पर उन्होंने बताया कि जगतगुरु महादेव राइस मिल का अधिक बिजली बिल बकाया होने पर विद्युत संबंधित विच्छेद करने का आदेश अनुसार में विभागीय कर्मी के साथ राइस मिल के परिसर में जाकर मिल कर्मी एवं मिल मालिक थाना क्षेत्र के चक्र मनिया गांव निवासी तारिणी मंडल के पुत्र देशबंधु पटेल को कार्यपालक अभियंता खगड़िया से बात करने के लिए बोला गया। परंतु देशबंधु पटेल के द्वारा वरीय पदाधिकारी के नाम पर अभद्र बात करने लगा। इसी पर आक्रोश आकर पटेल ने गाली गलौज करते हुए आए और बाय जबरन विद्युत कर्मी से कटे हुए लाइन को पुनः जुड़वा लिया।
उक्त कर्मी पोल पर जब चढ़ा तो उनके साथ भद्दी भद्दी गालियों का प्रयोग किया गया, साथ साथ मारपीट पर उतारू हो गया और गैर लाइसेंसी हथियार लेकर गोली मारने की धमकी दी गई। उक्त कर्मी के द्वारा जिस वक्त गाली गलौज किया जा रहा था तो उस वक्त कर्मी ने गाली गलौज करते हुए का वीडियो बनाकर अपने वरीय पदाधिकारी को रूबरू करवाएं। वहीं स्थिति बस देखते हैं उक्त स्थल से सभी कर्मी बैरंग वापस लौट गए । इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता सहदेव प्रसाद ने बताया कि उक्त व्यक्ति के यहां बिजली विभाग का करीब 4 लाख रुपया हो गया था।
जिस कारण वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश के पालन करते हुए राइस मिल का लाइन काटने के लिए गए थे। जब मेरा कर्मी उक्त व्यक्ति का बिजली काट दिया तो उन्होंने अपना दबंगता दिखाते हुए मेरे ऊपर साथ साथ मेरे कर्मी के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने पर उतारू हो गया। जिसको लेकर कनीय विद्युत अभियंता सहदेव प्रसाद ने अपने वरीय पदाधिकारी को आवेदन देते हुए बेलदौर थाना अध्यक्ष को मामला दर्ज करने के लिए न्याय की गुहार लगाया है।