Site icon Sabki Khabar

प्राथमिक स्वास्थ्य में अबतक 3360 कर्मी लिए कोविंड वैक्सीन का टीका।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर मे बीते 25  जनवरी से लेकर अब तक में करीब 33 60 कर्मी समेत कोविंड वैक्सीन का टीका दिया गया।मालूम हो कि कोरोना महामारी को देखते हुए डाक्टरों ने देश के चौथे स्तंभ पत्रकार को भी कोरोना वैक्सीन की टीका दिया । वही मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ सुभाष रंजन झा, डॉ अभिनव विशाल, एएनएम नेहा कुमारी, राजश्री ,डीइओ सौरभ कुमार, सहित दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। वही  चिकित्सा प्रभारी डॉ सुभाष रंजन झा ने बताया कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करीब 60 व्यक्ति को एवं  पनसलवा उपस्वास्थ्य केंद्र मे 380 व्यक्तियों को टीका दिया गया। वही कोविंद वैक्सीन का टीका लेकर 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में बैठने को कहा गया साथ ही वैक्सीन लिये गये के सभी लाभार्थियों को नियम का पालन करना अनिवार्य होगा

वही इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभाष रंजन झा ने बताया कि बीते 25 जनवरी से लेकर तीन हजार आठ सौ कर्मी में आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी के सेविका सहायिका समेत ग्रामीण भी कोविंद वैक्सीन का टीका लिया। आगे उन्होंने बताया कि सरकार के गाइड लाइन पर रहना चाहिए।

Exit mobile version