Site icon Sabki Khabar

जिले में चोरों का आतंक जारी बीती रात चोरों ने पिकअप पर किया हाथ साफ।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।
 समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में देर रात अज्ञात चोर एक पिकअप वाहन की चोरी कर हुआ फरार। मामला रोसडा़ शहर के महावीर चौक ब्लॉक रोड स्थित कबीर मठ के पास की है। मंगलवार की देर रात चोरों ने कबीर मठ के कैंपस में लगी महिंद्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी चोरी कर ले घटना को लेकर प्रेत रोसरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर वार्ड 16 निवासी दासों साह रोसडा़ थाना में बुधवार को लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात ड्राइवर 9 बजे गाड़ी लेकर वापस आया और लक्ष्मीपुर बगीचा के समीप लगाकर गाड़ी में ही सो गया रात्रि करीब 12:00 बजे ड्राइवर अपने किसी साथी से मिलने शारदा नगर गुमटी के पास गया लौटने के बाद गाड़ी गायब थी जिसको लेकर ड्राइवर ने गाड़ी मालिक को सूचना दी जिसके बाद काफी खोजबीन की गई लेकिन गाड़ी का पता नहीं चल सका।

पिकअप गाड़ी की चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बता दें कि जिले में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही साथ ही चोरी की भी घटना कई सामने आई है बड़ा सवाल उठ रहा कि रात्रि गश्ती में पुलिस कहा।  महज कुछ दिन पहले ही रोसडा़ शहर के महावीर चौक के समीप एक दुकान में लाखों की चोरी की घटना हुई थी ।

Exit mobile version