Site icon Sabki Khabar

50 वर्ष पूर्व से पर्चा से प्राप्त भूमि पर घर बनाने गए युवक को नही दिया बनाने घर ,लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यलाय में खटखटाया दरवाजा।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।

समस्तीपुर :-  सिंघिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर मौआना पिपरा निवासी  रामू मुखिया के 26 वर्षीय पुत्र चंदन मुखिया ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी रोसड़ा को आवेदन दिया है आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि  लगभग 50 वर्ष पूर्व में मेरे दादा को वासगीत पर्चा से  17 धुर जमीन प्राप्त है ।

जिसका रशीद भी कट रहा है उक्त भूमि पर पूर्व से तांती का घर बना हुआ था घर गिर गया पुनः घर बनाने के लिए गए तो गांव के ही  गणेशी मुखिया, रंजीत मुखिया, अमरजीत मुखिया, गोपाल मुखिया  दबंगता  से घर बनाने के लिए नही दे रहा है  जब भी घर बनाने के लिए जाते हैं तो गाली गलौज मारपीट करने लगता है ।

जिसको लेकर सिंघिया थाना, सिंघिया अंचलाधिकारी को आवेदन दिए लेकिन उस आवेदन पर कोई कार्रवाई नही हुआ  साथ ही युवक ने कहा कि उनके पिता मानसिक रूप से बीमार है उसके वाबजूद पूरे परिवार खुले आसमान में अपनी जन्दगी बीता रहे हैं।

Sab ki khabar aatho pahar news चैनल को लाइक सब्सक्राइब करें, फेसबुक, इंस्टाग्राम , टि्वटर,कु एप्प पर फॉलो करें।

Exit mobile version