चिमनी में कार्यरत रात्रि प्रहरी को अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, घटना स्थल से कई खोखा बरामद। पुलिस मामले की कर रही जांच पड़ताल।

सतीश कुमार यादव / हसनपुर :-
समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना अंतगर्त बीरपुर गांव के स्थित कालिका ईट उद्योग के रात्रि प्रहरी ब्रह्मदेव पासवान को अपराधियों ने सोमवार की देर रात एक बजे गोली मारकर हत्या कर दी,घटना स्थल से लगभग एक दर्जन खोखा पुलिस को मिला है। सूत्रों के अनुसार  करीब 6 की संख्या में आये अपराधियों ने मृतक के कलेजा,मुँह व हाथ मे कई गोली मारी और  फायरिंग करते हुए भाग गया।

गोली चलने की आवाज सुनकर चिमनी पर कार्य कर रहे अन्य मजदूर पहुंचे तो देखा कि ब्रह्मदेव पासवान खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसके कुछ ही छन में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी अजित कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *