थाना क्षेत्र के डोमन सिंह वासा में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 11 के जिला परिषद सदस्य रूबी देवी आगजनी पीड़ित के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया । जानकारी के मुताबिक कंजरी पंचायत के वार्ड नंबर 19 डोमन सिंह वासा निवासी राजेश सदा, सोनू सदा,राजनीतिक सादा, दीपक सादा,छुतहरू सदा के बीच खाद्य सामग्री में 25 किलोग्राम चावल, दाल, सरसों तेल, आलू, प्याज का वितरण किया गया ।
जबकी राजेश सादा व राजनीति सादा को पुत्री के शादी में,आर्थिक सहायता मदद के तहत करीब 51 सौ नगद राशि भेंट किया । वहीं आर्थिक सहायता मिलने के बाद, पिड़ीत के आंखों से खुशी में आंसू छलक गए ।बताते चलें 17 फरवरी की शाम अचानक घटित आगजनी में, पांच पिड़ीत का घर जल कर नष्ट हो गया था ।मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव, रनवीर यादव,पूर्व प्रमुख रंजू देवी,गिरीश रंजन, भूषण कुमार,नीतीश कुमार पूर्व सरपंच जगदीश यादव विनय सिंह के उपस्थित थे ।
Leave a Reply