अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना अंतर्गत पाचोपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही जहां से पटवन के दौरान विद्युत संपर्क में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
जानकारी मिलते ही परिवार में मचा कोहराम स्थानीय लोगों के द्वारा घायल तीन लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते हैं रोसड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की कर रही जांच। जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि खेत पटवन कर रहे थे।
कुछ देर बाद खेत देखने लोगों गये तो मोटर के समीप दो लोग मृत अवस्था में गिरे हुए थे आशंका जताते हुए लोगों ने कहा विद्युत कनेक्शन जोड़ते समय विद्युत संपर्क में आने से उनकी मौत हुई है। मृतक में शिवजी महतो ,खुशीलाल महतो शामिल हैं वहीं घायल विनोद महतो, नीतीश कुमार, अन्नू गंभीर रूप से घायल जिसका निजी अस्पताल में इलाज जारी है
Sab ki khabar aatho pahar news चैनल को लाइक सब्सक्राइब करे, फेसबुक, Twitter, Instagram, ku aap फॉलो करें।