महाशिवरात्रि को लेकर बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बाजार एवं ग्रामीण इलाका आस्था और भक्ति में डूबा रहा। वही पूरा प्रखंड क्षेत्र में शिव में हो गया। वही बोल बम और हर हर महादेव के जयघोष से बेलदौर बाजार के विभिन्न विभिन्न गलियों में गुजरा मान रहा। मालूम हो कि बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
वहीं दूसरी ओर बेलदौर बाजार के बस स्टेन समीप मनोज गामरेज से सज धज कर गाजे बाजे के साथ झांकी निकाली गई। इस दौरान भूत पिचास की भैंस धारण किए युवा हाथों में तलवार, सांप, कौवा, राक्षस, गणेश, हनुमान उक्त झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।
वही शिव बारात की झांकी बेलदौर बाजार के नवयुवक के द्वारा झांकी निकाली गई। उक्त झांकी में भूत पिचास नाचते झूमते बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे, जहां शिव मंदिरों में रात में काफी धूमधाम से शिव पार्वती विवाह महोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र से विभिन्न विभिन्न गांव से मैय्या पार्वती एवं शंकर भगवान की झांकी को लेकर फुलेश्वर नाथ अवस्थित मंदिर पहुंचे, जहां बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के पुजारियों के द्वारा बारात को नाश्ता चाय पान की व्यवस्था की गई थी।
उक्त झांकी को देखने के लिए बेलदौर बाजार के सैकड़ों ग्रामीण उक्त झांकी में भाग ले रहे थे, वही महिलाएं बच्चे पुरुष झांकी में झूम रहे थे। वही रात्रि में बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के पुजारियों के द्वारा नाच गान का व्यवस्था की गई थी। मालूम हो कि शंकर भगवान के शादी में आए बरात खूब झूमे, साथ साथ देत भूत प्रेत भी झूम रहे थे। वही शंकर भगवान के रूप में छोटू कुमार, पार्वती मैय्या के रूप में विक्रम कुमार, राक्षस रंजन चौधरी, सूरज कुमार, गणित कुमार बसहा, अंकुश कुमार कोव्वा के रूप में देखा गया।