Site icon Sabki Khabar

हथियार के साथ के साथ तीन अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों से गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को करीब देर रात्रि बेलदौर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत तीन देसी कट्टा, एक ऑटोमेटिक पिस्टल एवं भारी मात्रा में गोली के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया था।

जिन से बेलदौर पुलिस सघन पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।वही गिरफ्तार अपराधी की पहचान मधेपुरा जिले के चौसा थाना अंतर्गत कोपरिया गांव निवासी तेज बहादुर सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं पूर्णिया जिले के रुपौली थाना अंतर्गत सोहड़ा दिरा निवासी स्वाति पासवान के 35 वर्षीय पुत्र मनीष पासवान एवं उनके चचेरे भाई बिंदेश्वरी पासवान के 30 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार पासवान के साथ बेलदौर थाना क्षेत्र के मेहीनाथ नगर गांव निवासी सत्तो यादव के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मालूम हो कि मेहीनाथ नगर गांव निवासी सत्तो यादव के 35 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार को बीती रात्रि उनके आवास पर से गिरफ्तार किया।जिसे बेलदौर पुलिस ने उक्त सभी अपराधियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

SAB KI KHABAR AATHO PAHAR  चैनल को लाइक सब्सक्राइब करें, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम ,कु एप्प पर भी फॉलो करें।

Exit mobile version