Site icon Sabki Khabar

सरकारी विद्यालयों को उन्नत बनाने हेतु संकुल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत|

अत्यंत कुमार  / रोसड़ा :-
 रोसड़ा सुबे बिहार के सभी सरकारी विद्यालयों को उन्नत बनाने का मन सरकार बना चुकी है ,जिसके लिए आज से सुबे बिहार के सभी विद्यालयों के शिक्षा समिति के सदस्यों का संकुल स्तरीय प्रशिक्षण शुरू हो चुका है के तहत रोसरा प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मुरादपुर संकुल के प्रधानाध्यापक विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष ,सचिव व सदस्यों ने भाग लिया|

संकुल स्तरीय इकॉन्टेंट के माध्यम से दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय उन्नयन कक्ष उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवाड़ा में किया गया |प्रशिक्षक संकुल समन्वयक श्री ओम प्रकाश एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवाड़ा के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री सिकंदर राम हैं|तकनिकी सहयोग नोडल शिक्षक विवेक कुमार ने किया |

कार्यशाला में विद्यालय को उन्नत बनाने हेतु जन सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया गया, शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत सरकारी विद्यालयों के बारे में विशेष चर्चा स्मार्ट टेलीविजन के माध्यम से दिया गया |शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि आज के समय में सरकारी विद्यालयों को उन्नत बनाकर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है समाज की भागीदारी विद्यालयों में बढ़ाकर विद्यालय को बेहतर बनाया जा सकता है |

कार्यशाला में संकुल के छह विद्यालय यथा मध्य विद्यालय मुरादपुर ,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा, प्राथमिक विद्यालय बालापुर, प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोल, अंबेडकर भवन,हाहीझाटोल के प्रधानाध्यापक अवधेश महतो ,फरहाना खातून, ललिता प्रसाद, अध्यक्ष सोनी देवी, दुर्गा देवी ,चक्रधर कुंवर, रेखा देवी ,नुसरत प्रवीण सहित सभी विद्यालयों के छह सदस्यीय शिक्षा समिति सदस्य शामिल थे|

Exit mobile version