संध्या गश्ती के दौरान बेलदौर पुलिस ने तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, करीब 35 से 40 थ्री फिप्टीन का गोली, करीब 10 पिस्टल का गोली एवं दो नलिया राइफल का चार गोली के साथ तीन शातिर अपराधियों को अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मालूम हो कि बेलदौर पुलिस बीते बुधवार को संध्या गस्ती करने के लिए मेहनत नगर गांव की ओर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर फुलवरिया डीह होकर जा रहे थे। इसी दौरान बेलदौर थाना के एसआई आशुतोष कुमार योगेश एवं एएसआई कृष्ण कुमार सिंह का पैनी नजर उक्त गाड़ी पर पड़ी, तब उन्होंने संक आधार पर उक्त गाड़ि का पदाधिकारियों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी। वहीं जांच के दौरान उक्त गाड़ी से तीन देसी कट्टा एक पिस्टल समेत भारी मात्रा में गोली बरामद हुई है, उसके साथ साथ तीन अपराधी को भी गिरफ्तार की गई है।
जिसमें चार अपराधी भागने में सफल रहा। वही गिरफ्तार अपराधियों से बेलदौर पुलिस सघन पूछताछ कर रही है एवं इसके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। वही बीते कल बुधवार के दिन करीब 4 बजे अपराधियों ने बेलदौर पिरनगरा पथ के धर्म कांटा के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर उस पर जान लेने की नियत से गोली चला दी। जिस कारण उक्त युवक बाल-बाल बच गए। इसकी सूचना प्रीति युवक ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन दिया। तब पुलिस जब हरकत में आए तो अपराधी समेत हथियार गोली बरामद किया।
Leave a Reply