Site icon Sabki Khabar

बिहार ग्रामीण बैंक से दस्तावेज पर लिया करोड़ो का ऋण , अब होगी संपत्ति की नीलामी तारीख की हुई घोषणा।

राजकमल कुमार ,/  रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में अपने दस्तावेज देकर ऋण लिए हुए बंधक परिसंपत्ति के नीलामी 17 मार्च 2021 को किया जा रहा है।वहीं इसकी संपत्ति कि निलामी के लिए बेगूसराय में आयोजित की गई है। मालूम हो कि बेलदौर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक ने बताया कि आंचल प्रोडक्शन इंडस्ट्री के प्रोपराइटर सत्यम कुमार पिता श्री  सौदी प्रसाद सिंह ग्राम पोस्ट  तेलिहार बैंक से एक करोड़  रुपए के लोन लिए थे।

वही प्रिंस एग्रो वर्मी कंपोस्ट प्रोपराइटर सतनारायण सा पिता स्वर्गीय भुनेश्वर 7 ग्राम मुरासी पोस्ट बेलनोवाद गांव निवासी बैंक से 40 लाख रुपैया लोन लिए थे जो बैंक को चुकता नहीं करने पर 17 मार्च 2021 को कार्यालय बेगूसराय में ऋनियो की बंधक संपत्ति की नीलामी की जाएगी।

Exit mobile version