बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चुनाव को लेकर भावी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गए हैं। वही प्रखंड क्षेत्र में भावी प्रत्याशी जनता जनार्दन के दरवाजे पर दस्तक देने लगे हैं। वही जिला परिषद के भावी उम्मीदवार रिमझिम कुमारी के पति गोपाल यादव इतमादी गांव पहुंच कर उमेश शर्मा के दरवाजे पर क्षेत्र संख्या 12 के गणमान्य व्यक्ति के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। इस लिहाज से भी चुनाव में अब दो महीना का समय बचा हुआ है। वही जिला परिषद के भावी उम्मीदवार मतदाताओं से संपर्क आरंभ कर दिया है चौक चौराहों पर चाय की दुकानों में चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। वही पोस्टर के माध्यम से पर्व त्योहारों की शुभकामना देने से चूक नहीं रहे हैं।
ऐसे में पंचायत चुनाव क्षेत्र में सियासी पारा दिन प्रतिदिन चढ़ता जा रहा है। खासकर इस बार जिला परिषद उम्मीदवार में भावी उम्मीदवारों की लंबी कतार लगी हुई है। वही भावी प्रत्याशी पति गोपाल यादव सठमा गांव निवासी बेलदौर प्रखंड से अपने क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद की उम्मीदवारी से खड़ा कर रहे हैं। जिसको लेकर इतमादी गांव के बुद्धिजीवी एवं ग्रामीणों के बीच बातचीत की गई। वही बातचीत के दौरान बताया। वही मौके पर मुखिया हिटलर शर्मा,पंसस मुनेश कुमार, सोनू कुमार शर्मा, राम कुमार शर्मा, अमित कुमार, हेमंत सिंह, श्याम सुंदर शर्मा, दीपक कुमार, उमेश शर्मा, पंकज सिंह, कमल किशोर शर्मा, डब्लू कुमार आदि ग्रामीण मौजूद थे। वही भाभी जिला परिषद के पति गोपाल यादव ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण जिला परिषद क्षेत्र में विकास नहीं हो पा रहा है।
यदि आप लोगों का साथ रहे और आप लोगों का आशीर्वाद रहे तो पिछड़े क्षेत्र को स्वर्ग जैसा सुंदर बना देंगे। यहां पर महादलित एवं अति पिछड़ा एवं मुस्लिम वर्ग के लोग रहते हैं। यहां पर विद्यालय, समुदायिक भवन, शौचालय, आवास योजना का जाल बिछा देंगे। वही हो रहे हैं प्रखंड क्षेत्रों में हो रहे भ्रष्टाचार को सर्वप्रथम लगाम लगाया जाएगा।