गुरुवार को फागुन कृष्ण चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पर्व पूरे प्रखंड क्षेत्र में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। वहीं महिलाओं ने व्रत रखकर ज्यादातर श्रद्धालुओं ने सुबह नंगे पांव बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की व शिवलिंग पर जलाअभिषेक और दुग्धाअभिषेक किए। वही बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का भीर पहुंचने लगा। वही प्रखंड क्षेत्र के रोहियामा गांव अवस्थित बाबा भोले नाथ मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जहां ज्यादातर छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाओं का भीड़ देखी गई। वही छोटे-छोटे बच्चे में काफी उमंग देखा गया। उक्त मंदिर में दो दिवसीय शिव धूनी का आयोजन रखा गया है। उक्त शिव धुनी की आयोजन रोहियामा गांव के ग्रामीणों के द्वारा किया जाएगा। वही प्रखंड क्षेत्र के चौढली शिव मंदिर में दो दिवसीय मेला का आयोजन रखा गया है। वही बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी गुरु प्रसाद ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ की झांकियां बेलदौर बाजार के विभिन्न विभिन्न गलियों में से गुजर कर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर अवस्थित पहुंचकर भोलेनाथ एवं मैय्या पार्वती का विवाह संपन्न होगी।
वही शिवरात्रि पर्व हिंदू धर्म का सबसे बड़ा महा पर्व है। इस पर्व को लेकर कर महिला एवं पुरुष समेत बच्चे उपवास रखकर भोलेनाथ के मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक किए। आगे उन्होंने बताया कि उक्त मंदिर में करीब 48 वर्षों से बाबा भोलेनाथ मंदिर का सेवा करते आ रहे हैं। वही रात्रि में बाबा भोलेनाथ के बारात के लिए खानपान की व्यवस्था की गई है।