Site icon Sabki Khabar

राजीव राज क्रिकेट क्लब के द्वारा T20 मैच का किया गया आयोजन।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के इतमादि खेल मैदान में राजीव राज क्रिकेट क्लब यूनाइटेड इतमादि के सौजन्य से टी20 टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें गुरुवार को इतमादि बनाम ढाड़ी के बीच फाइनल मैच का आयोजन था। जिसमें सर्वप्रथम आयोजक मंडल के द्वारा दोनों टीम के बीच एंपायर के समक्ष टॉस की प्रक्रिया अपनाई गई।

जिसमें इतमादि के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। वही जवाब में उतरे इतमादि के टीम ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट गवांकर 198 रन बनाकर सिमट गया। इस प्रकार इतमादि के टीम ने अपने प्रतिद्वंदी टीम ढाड़ी को 199 रन बनाने का निमंत्रण दिया। जवाब में उतरे ढाड़ी के टीम ने 19 ओवर खेलकर 6 विकेट गंवाकर मैच को झोली में ले लिया। वही आयोजक मंडली के द्वारा ढाड़ी टीम के खिलाड़ी गोलू कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया। वही राजीव कुमार राज को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र संख्या 12 के भावी जिला परिषद पति गोपाल यादव, मुखिया हिटलर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य मुनेश शर्मा, अजय राजीव के संयुक्त हाथों से जीते हुए टीम को सील्ड दिया गया। वहीं आयोजक कर्ता मुनेश शर्मा, उद्घोषक आचार्य सच्चिदानंद शास्त्री, एंपायर अजय कुमार एवं अजय जोशी समेत खेल प्रेमी मौजूद थे। वही बाहर से खेल प्रेमी खिलाड़ी के चौके छक्के को देखकर हौसला अफजाई कर रहे थे।

Exit mobile version