Site icon Sabki Khabar

अमित कुमार के परिजनों से मिले जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो हर संभव मदद करने का दिया भरोसा।

राजकमल कुमार / खगड़िया।

दिवांगत छात्र अमित कुमार के परिवारों से मिलकर पप्पु यादव ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के के माली गांव मे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव ने गुरुवार को बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली गांव निवासी दिवांगत छात्र अमित कुमार के पिता राजीव कुमार एवं उनके माँ से मिलकर ढाढ़स बंधाया। वही जन अधिकार पार्टी के पप्पु यादव ने अमित के परिवारों को हर संभव मदद करने का दिया भरोसा।

ज्ञात हो कि अमित कुमार का मौत बीते 17 फरवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान मैंना गांव स्थित काली कोशी नदी में पेर फिसलने के कारण से हो गया था।

वहीं मौके पर जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश सचिव झलेन्द्र यादव, अजाद कुमार, वार्ड सदस्य अशोक यादव, अनिल पंजियार, टुनटुन यादव, मनोज पंजियार, सुनील पंजिया,कौशल यादव, कौशल राजा, अनमोल यादव, अणु प्रवीण, रंजन यादव, अब्दुश सलाम,सुमन साह, दिलीप यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Exit mobile version