बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल गांव निवासी 28 वर्षीय मंटू कुमार बेलदौर पिरनगरा पथ होकर गिरजापुर मछली लाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान बेलदौर पीरनगरा पथ के धर्म कांटा से पश्चिम मोटरसाइकिल का रास्ता रोककर अपराधियों ने रंगबाजी मांगने लगा, नहीं देने पर देसी कट्टा से गोली चला दिया। जिसमें मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बच गये। वही आवेदन में वर्णित है कि मणिलाल शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र मनटुन शर्मा अपने गांव से मछली लाने के लिए गिरजापूर जा रहा था। इसी दौरान प्रमोद साह के 27वर्षीय पुत्र कुन्दन कुमार , बेलदौर गांव निवासी कर्मवीर राम के पुत्र राणा कुमार राम ने मनटुन शर्मा का मोटरसाइकिल रोककर मारपीट करने लगा और रंगदारी मांगने लगा, वही रंगदारी नहीं देने पर देसी कट्टा से उक्त युवक पर गोली चला दिया। जिसमें मैं उक्त युवक बाल-बाल बच गया। उक्त घटना बुधवार को करीब 4 बजे दिन में कुंदन साह अपने दरवाजे पर गाड़ी रोक कर उक्त घटना को अंजाम दिया। वही कुंदन साह ने मेरे सिर के उपर गोली चला दिया, उक्त गोली सिर के ऊपर होकर निकल चुका। उक्त अपराधी दूसरी गोली भर कर फायड़ करने का प्रयास किया तो उक्त युवक ने हाथ झमार कर गाड़ी स्टार्ट करके बेलदौर थाना आकर थाना अध्यक्ष को गोलीबारी होने की सूचना दिया। वहीं सूचना सुनते ही थाना अध्यक्ष उक्त युवक से आवेदन का मांग करने लगा। उक्त युवक इतना डरा सहमा हुआ था की थाना के मुख्य द्वार से बाहर निकलने से भी डर रहा था।
मालूम हो कि बेलदौर थाना से महज करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर घटना घटी है। तब पर भी कुंभकरण की नींद में सोए थाना अध्यक्ष उक्त स्थल पर नहीं पहुंच पाया और सूचक से पहले आवेदन की मांग करने लगा, तब उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ थाना के मुख्य द्वार से बाहर निकले, तब उन्होंने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया।
Leave a Reply