35 वर्ष बाद पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की खुली नींद ,क्षतिग्रस्त सड़क पर मिट्टी करन कार्य हुआ शुरू।

राजकमल कुमार  /   खगड़िया ।

बेलदौर प्रखंड के क्षेत्र के स्थानीय पंचायत के खर्रा वासा के ग्रामीण पथ सड़कपूर एवं खर्रा वासा पथ का निर्माण 1986 ईस्वी में हुआ था। वही 1987 के प्रलयंकारी बाढ़ में उक्त सड़क क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं उक्त पथ मे मिट्टी भराई 35 वर्षों के बाद पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की नींद खुली तो सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के खर्रा वासा मैं पंचम वित्त आयोग योजना से करीब  छः लाख  कुछ रुपए की लागत से करीब तीन सौ फीट सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है। वही खर्रा वासा के गांव के सबसे बुजुर्ग उम्र करीब 110 वर्ष राजाराम साह, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, पंसस प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार समेत ग्रामीणों ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया । वही मौके पर उपस्थित पिरनगरा पंसस अरुण कुमार यादव, दिघौन पंसस सुरेश शर्मा, लोजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम कुमार, संतोष कुमार, ब्रह्मदेव शाह, फेकन पासवान, योगेंद्र दास, रामप्रवेश पासवान ,मेघु यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। मालूम हो कि गांव के बुजुर्ग राजाराम साह ने बताया कि उक्त सड़क को टूटते हुए हमने 1987 के बाद में देखा है। उसके बाद आज पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि की नींद खुली तो सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है।

वही बारिश मैं हमें घुटने भर पानी  भरा रहता था, यह सिलसिला एक 2 सालों से नही करीब 32 सालों से झेलते हुए आ रहे हैं। वहीं ग्रामीण बताया कि हम सभी ग्रामीण वीडियो शशि भूषण कुमार सिंह को एवं पंचायत प्रतिनिधि सदस्य मिट्ठू कुमार को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने पदाधिकारी से लड़कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है, जिनसे हम तमाम ग्रामीण खुश हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *