Site icon Sabki Khabar

भ्रष्टाचार के विरोध में प्रखंड कार्यालय पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन ।

अत्यंत कुमार / रोसड़ा :-

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड कार्यालय पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांग को लेकर किया प्रदर्शन। प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में भाकपा अंचल  कमिटी प्रदर्शन कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। प्रदर्शन कर रहे भाकपा के जिला सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने रोसडा़ प्रखंड कार्यालय में  भ्रष्टाचार  का आरोप लगाया है  अगर अधिकारी इस पर अंकुश नहीं लगाते हैं तो आने वाले समय में भाकपा प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी करेगा। प्रदर्शन के दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने 15 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को  ज्ञापन सौंपा जिसमें

1. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृति कानून वापस लिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कृषि उत्पाद खरीद की गारंटी कानून बनाने की मांग की है
2.सभी बंद पड़े सरकारी नलकूप को शिविर चालू की जाए

3.विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि प्रतिमाह ₹3000 निश्चित की जाए
4.मनरेगा योजना के तहत 200 दिन काम एवं ₹500 प्रतिदिन मजदूरी तय किए जाए एवं बकाया मजदूरी का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है।

दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार बंद करने के साथ भूदान से निर्गत पर्चा वाली जमीन पर पर्चा धारी को कब्जा दिलाया जाए विभिन्न मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोसड़ा प्रखंड कार्यालय पर किया उग्र प्रदर्शन भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की अधिकारियों से की मांग ।मांग नहीं माने जाने पर आने वाले दिन में करेगी तालाबंदी भाकपा कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी

SAB KI KHABAR AATHO PAHAR NEWS  चैनल को सब्सक्राइब करे, फेसबुक कु एप्प , टि्वटर इंस्टाग्राम को भी फॉल करें।

Exit mobile version