अत्यंय कुमार / रोसड़ा ।
रोसड़ा :- थाना क्षेत्र के ढट्ठा गांव के पुवारी टोला में अचानक शॉट सर्किट से घरो में आग लग गई आग
लगने से 8 घर जलकर राख हो गए, आग लगने के कारण गांव में कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया, आग की तेज लपटें को देख ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को सूचना दिया जिसके बाद अग्निशामक की गाड़ी पहुंचने पर ग्रामीणों के सहयोग से तेज आग पर काबू पाया गया ,पंचायत के मुखिया राधा कृष्ण महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि शार्ट सर्किट से गांव में आग लगने की शंका ग्रामीण व्यक्त कर रहे हैं
इधर अगलगी की घटना में गांव के जवाहर यादव चंद्रशेखर यादव गंगो यादव फुगनी यादव होरिल यादव लड्डू लाल यादव के घर जलकर राख हो गए।
जहां घर के अंदर रखे हजारों रुपए के समान जलकर नष्ट हो गए, ग्रामीणों ने बताया कि देर संध्या हवा तेज रहने के कारण अचानक एक घर से आग की लपट निकलने लगी देखते ही देखते आस पास के सभी घरों को अपने आगोश में ले लिया।
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर के अंदर के सभी सामान जलकर नष्ट हो गए, घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा अंचलाधिकारी अमरपाली यादव एवं रोसड़ा थाने की पुलिस बल घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले और घटना को लेकर पूछताछ कर रही थी।
Leave a Reply