बिजली चोरी मामले में 6 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज।
Santosh Raj
राजकमल कुमार / खगड़िया ।
बेलदौर प्रशाखा के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के छः व्यक्तियों के पर बिजली चौरी कर जलाने को मामला को लेकर के कनिय विघुत अभियंता सहदेव प्रसाद ने थाना में आवेदन मामला दर्ज करने का गुहार लगाया है। मालूम हो कि
नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन पटना के आदेशानुसार खगड़िया जिले के कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार के नेतृत्व में इन दिनों बिजली बकाएदारों सहित विघुत ऊर्जा चौरी के विरुद्ध सघन रूप से छापेमारी किया जा रहा है। वही बीते शनिवार को बेलदौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में छः व्यक्तियों के ऊपर प्राथिमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं लगभग सैकड़ों उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटे गए हैं। वही पीरनगरा पंचायत के केहरमंडल टोला में छापेमारी दल ने रंगे हाथों अनुपलाल मंडल के ऊपर करीब सत्ताइस हजार छः सौ तैरह रूपए की राजस्व क्षति पहुंचाई जा रही थी। उक्त उपभोक्ता का बिजली बर्षो पुर्व ही बकाया राशि पर बिजली कनेक्शन काटे गए थे। लेकिन फिर भी इनके द्वारा बिजली चोरी किया जा रहा था। वही बेलानौवाद पंचायत के आशाटोल निवासी विवेक शर्मा के ऊपर करीब दो हजार चालीस रुपए बकाया राशि समेत बिना मीटर का कनेक्शन रहने के कारण उक्त व्यक्ति का बिजली काटा गया। वही बेला नोवाद पंचायत के
रविन्द्र शर्मा आशाटोला के ऊपर सात हजार छियासी रूपए यह भी बिना मीटर कनेक्शन के बिजली चोरी कर रहे थे । साथ ही बहादुर शर्मा आशाटोला निवासी का बिजली बकाया राशि पर एक महीने पुर्व में ही बिजली कर्मीयों ने कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन टोका लगाकर ऊर्जा चौरी कर रहे थे। उक्त व्यक्ति के ऊपर बारह हजार नौ सौ अड़तालीस रूपए की राजस्व क्षति हुई है ।
वही भवेश शर्मा आशाटोला निवासी का भी एक महीने पुर्व में ही बकाया राशि नहीं जमा करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन फिर भी बिना रि कनेक्शन सहित बिजली बिल रसीद नहीं कटाएं हुए बिजली ऊर्जा चौरी कर रहे थे। इनके ऊपर करीब ग्यारह हजार छह सौ तैरह रूपए की राजस्व क्षति नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन पटना को हुई है। वही रीता देवी पति कपिलदेव शर्मा आशाटोला के उपर करीब बारह हजार दो सौ पचास रुपए की बिजली राजस्व क्षति हुई है। इन सभी व्यक्तियों के ऊपर भारतीय विघुत अघिनियम 2003 के घारा 135 एवं अन्य सुसंगत धराओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बेलदौर प्रशाखा के कनिय विघुत अभियंता सहदेव सिंह ने आवेदन दिया है। वहीं छापेमारी दल में सहायक विघुत अभियंता ग्रामीण राजेश कुमार भारती, बेलदौर प्रशाखा के विघुतकर्मी मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार, मीटर रीडर गांधी ठाकुर, बबलू कुमार, समेत बिजली कर्मी मौजूद थे।