आर्थिक तंगी से तंग आकर 25 वर्षीय युवक ने अपना इहलीला समाप्त कर लिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के मेहनाथ नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी बेचन पासवान के 25 वर्षीय पुत्र मंचूर देव पासवान देर रात्रि आर्थिक तंगी से तंग आकर इहलीला समाप्त कर लिया। उक्त घटना बीती रात्रि को घटी है। मालूम हो कि जब सुबह हुआ तो परिजनों ने देखा कि अपने रूम में फंदा लगाकर इहलीला समाप्त कर लिया है। इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय मुखिया, सरपंच समेत ग्रामीणों को मिला तो उन्होंने बेलदौर थाना अध्यक्ष को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे बेलदौर थाना के एएसआई कृष्ण कुमार सिंह सब को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु खगरिया भेज दिया।
वही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उक्त युवक अपने पीछे करीब 1 वर्ष की पुत्री एवं पत्नी को छोड़कर चल बसे। उक्त युवक का शादी करीब 2 वर्ष पूर्व हुआ था।