तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी महाराज का सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर सत्संग आयोजक कर्ता मुखिया प्रतिनिधि बेलदौर संजय शर्मा एवं मुखिया बेलदौर कुमारी बेबी रानी के सहयोग से तीन दिवसीय सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सत्संग रविवार से लेकर मंगलवार तक होगा। वही अपराहन बेला में संत श्री असंग देव जी महाराज को गाजे-बाजे के साथ बेलदौर मुखिया कुमारी बेबी रानी के दरवाजे पर से रथ पर सवार होकर बेलदौर बाजार के विभिन्न विभिन्न गलियों का भ्रमण कर प्रवचन स्थल पर पहुंचकर झांकी विराम लिया। उसके बाद संत श्री असंग देव जी महाराज को सत्संग प्रेमियों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किए।

उसके बाद आरती विनती कर सत्संग प्रारंभ हुई। संत श्री असंग जी महाराज ने कहां की सत्संग सुनने से ही संस्कार मिलती है। उक्त बातें राष्ट्रीय संत पूज्य असंग देव जी महाराज ने अपने प्रवचन में कही। उक्त सत्संग गांधी इंटर विद्यालय के खेल मैदान में आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिगड़ने की कोई उम्र नहीं होती, लोग कभी भी बिगड़ जाते हैं। वही रास्ता व समय तो सभी को मिलता है, समय का जिन्होंने सदुपयोग किया वही ऊंचाई छू सकता है। आगे उन्होंने कहां की धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए जगह-जगह सत्संग कर लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं। वही अज्ञानता वश किसी प्रकार की भूल हो जाए तो पश्चाताप व उसे कबूल करना, उसे दोहराना नहीं चाहिए। वही सत्संग वक्त सत्संग श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वही सत्संग सुनने के लिए बिहार के कोने कोने के जिले से आए हुए हैं। वही संत श्री असंग देव जी महाराज के संगीतकार सत्कार बाबा, बृजपाल बाबा, प्रेमपाल बाबा, बोधकार बाबा, सर्वस्य बाबा संगीत में सहयोग कर रहे थे। मौके पर बुद्धिजीवी हरिवंश राय बच्चन, विपिन भारतीय, पैक्स अध्यक्ष बेलदौर आशीष कुमार, मंजू रजक, जगदीश साह, उमेश शर्मा, उप मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार बिरजू, दलेस गुप्ता, नील कमल शर्मा समेत दर्जनों सत्संगी मौजूद थे।

 

Loading