Site icon Sabki Khabar

जरूरतमंदों को दिया गया ट्राय साइकिल ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित बुनियादी केंद्र में जरूरतमंदों को ट्राय साइकिल का वितरण किया गया ।  मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के अंतर्गत कुल 13  लाभार्थियों को ट्रायसाइकिल का वितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार, बुनियाद केंद्र के प्रबंधक मोहम्मद अमानुल्लाह अतहर,जदयू नेता ऋषव कुमार, हिमालय हिमांशु पटेल, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार, राजीव कुमार, अजय कुमार, विवेक कुमार समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।  जानकारी के मुताबिक  शुक्रवार को गरीब एवं निःसहाय जरूरतमंदों को ट्रायसाईकल देकर  सम्मानित किया गया । मौके पर जदयू नेता ऋषव कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे कई कल्याणकारी योजनाएं चलाये जा रहे हैं जो समाजहित में है। वही पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त योजनाओं को धरातल पर सौ प्रतिशत उतारने की जरूरत है।

वही बुनियादी केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर ने बताया कि सरकार के द्वारा ट्राई साइकिल जरूरतमंदों को देने की बात था। जिसको लेकर बुनियादी केंद्र के कर्मियों के द्वारा करीब 1 सप्ताह तक जरूरतमंदों को बुलाकर कागजात जमा करवा कर वरीय पदाधिकारी को दिया गया। वही सूची के माध्यम से करीब 13 जरूरतमंदों को ट्राई साइकिल प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष दी गई। वही ट्राई साइकिल मिलने से जरूरतमंदों में खुशी की माहौल बनी हुई है।

Exit mobile version