Site icon Sabki Khabar

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद प्रिंस राज आवश्यक मदद का दिया भरोसा।

अत्यंय कुमार / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना अंतर्गत नायकटोली के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद प्रिंस राज। कटिहार जिले के कुरसेला पुल पर 23 फरवरी की अहले सुबह सड़क हादसे में रोसडा़ के छह लोगों की मौत हो गई थी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका पटना में इलाज जारी है।

घायल लोगों की इलाज के लिए पीड़ित परिवार कर्ज लेकर अस्पताल का खर्च उठा रहे। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद प्रिंस राज से लोगों ने लगाई गुहार घायल लोगों के इलाज में मांगा आवश्यक सहयोग। पीड़ित परिवार से मिलने के दौरान समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने बिहार सरकार के द्वारा पीड़ित परिवार के लोगों को चार लाख का सहायता राशि उपलब्ध कराने पर असंतोष जताते हुए उन्होंने कहा पीड़ित परिवार के लोगों के भरण-पोषण के लिए राज्य सरकार से सरकारी नौकरी की व्यवस्था की मांग की है।

घायलों के इलाज के लिए उन्होंने कहा पटना में लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा आवश्यक मदद दी जाएगी।

बताते चलें कि नायटोली से 9 लोग कटिहार जिले के फुलवरिया लड़का देखने 22 फरवरी को गए थे ।23 फरवरी की सुबह लौटने के दौरान कुरसेला पुल पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल। जिससे कई परिवार में मातम छा गया।

Exit mobile version