बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा बेलदौर पथ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही। वही बेलदौर पीरनगरा पथ का प्रकालित राशि करीब 3 करोड़ 73 लाख 57 हजार 4 सौ 31 रुपए में सड़क की लंबाई कुल 6 किलोमीटर पांच सौ मीटर है, उक सड़क कार्य एजेंसी की लापरवाही में अधर में लटका हुआ है। मालूम हो कि उक्त सड़क का निर्माण 29 अप्रैल 2021 तक में पूरा हो जाना चाहिए। लेकिन मार्च 2021 काम सुन्य के मुताबिक हुआ है। वही संवेदक के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश भरा हुआ है। वहीं सरकार समय-समय पर कार्य एजेंसी को पैसे भुगतान करती है तब पर भी निर्धारित समय तक कार्य एजेंसी के द्वारा काम नहीं किया जाता है। जबकि कार्य प्रारंभ तिथि 30 अप्रैल 2020 से शुरू हुई। लेकिन कार्य समाप्ति तिथि 29 अप्रैल 2021 जबकि संवेदक का इकरारनामा संख्य 06 एस, बी, डी/पी, एम, जी,एस,वाई,/2020-21 हैं।
जबकि पैकेज संख्या बी आर 17आर,ओ,8 बोर्ड पर दर्शाई गई है। ऐसे ग्रामीण बता रहे हैं कि कार्य एजेंसी के द्वारा सड़क का फोटो खिंचवा कर रुपया उठा लेता है फिर छोड़ देता है। वही इस सड़क में अनियमितता से भरी पड़ी है, वही मोहित कार्य एजेंसी के द्वारा दानेदार उप आधार करीब 150 मिलीमीटर मोटी गिट्टी की परते डब्लू बी एम प्रत्येक को प्रात 75 मिलीमीटर मोटी एवं 20 मिलीमीटर दमड़ी कृत परत कार एजेंसी के बोर्ड में लिखा हुआ है। लेकिन सिर्फ लिखावट हि सरकार के पास पहुंचती है। लेकिन कार्य एवं संवेदक के द्वारा घटिया निर्माण क्या जा रहा है। वहीं सड़कें पूर्व में बनी सड़क को उखाड़ कर उसी को समतल कर सड़के बनाई जा रही है। लेकिन सड़के का काम करें करीब 15दिनो से बंद पड़ा हुआ है। फिर बारिश आ जाने के बाद काम अधर में लटक जाएगा।
Leave a Reply