24 मार्च को किसान सभा के बैनर तले विधानसभा घेराव ,रोसड़ा से हजारों की संख्या में किसान मजदूर लेंगे भाग|

अत्यंय कुमार / रिपोर्टर ।
समस्तीपुर :-  रोसड़ा वर्तमान समय में  रोसरा प्रखंड व अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है ,किसी भी जन कल्याणकारी कार्य बगैर शोषण द्वारा संपन्न होना मुश्किल हो चुका है ,इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसडा़ की बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 10 मार्च 21को प्रखंड मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा |

बैठक की अध्यक्षता कामरेड रुमल यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि  चाहे राशन कार्ड हो या फिर जन्म प्रमाण पत्र हो या किसी तरह की जन कल्याणकारी कार्य हो ,अब तो यह भी पता चला है कि सोनूपुर पंचायत समेत कई पंचायत में जन वितरण प्रणाली के डीलरों के द्वारा बीते दिसंबर जनवरी माह का राशन एक ही अंगूठे निशान से 2 महीने का अनाज मिलना था लेकिन एक ही महीने का अनाज मिल पाया है, जो सरासर अन्याय है |

बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि वर्तमान सरकार द्वारा काला कृषि कानून पर हो रहे आंदोलन की अनदेखी बेहद शर्मनाक है ,अब तक कितने सारे किसान शहीद हो गए हैं ,यह काला कृषि कानून गुलामी की दस्तक जैसा है जिसमें किसान के साथ-साथ आम जनता को भी लूटने का प्रयास है |

आज पेट्रोलियम पदार्थ तथा बिजली के निजीकरण का नुकसान की मार जनता किस तरह झेल रही है यह दर्द किसी से छुपा हुआ नहीं है| इसी आंदोलन के समर्थन तथा काला कानून वापस लेने हेतु किसान सभा द्वारा आगामी 24 मार्च 2021 को विधानसभा का घेराव का आह्वान किया है ,जिसमें रोसरा से भी हजारों की संख्या में किसान ,मजदूर ,छात्र युवा भाग लेंगें |बैठक में अंचल मंत्री अनिल कुमार महतो ने कार्य प्रतिवेदन प्रस्तुत किया |

बैठक में मजदूर नेता कामरेड सईद अंसारी ,सुरेश पासवान ,अविनाश कुमार पिंटू ,संजय सिंह ,रामचंद्र यादव ,रामनरेश सिंह, नागेंद्र महतो ,जगदीश पासवान ,गंगासाह, लक्ष्मण पासवान, रामबाबू राऊत ,धर्मेंद्र महतो, कुरेशा खातून आदि शामिल थे|

यूट्यूब पर हमारे  (SAB KI KHABAR AATHO PAHAR ) चैनल को लाइक सब्सक्राइब करें फेसबुक , टि्वटर इंस्टाग्राम पर फॉलो करें

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *