अनियंत्रित मोटरसाइकिल के चपेट में आने से ढाई वर्ष के बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। वही परिजनों ने आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम मैं इलाज कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को करीब 7 बजे संध्या में बेलदौर से जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने उक्त बच्चे को बेलदौर गांव के बस्ती के गौशाला रोड के समीप ठोकर मार दिया। मालूम हो कि बेलदौर गांव निवासी ओम प्रकाश साह के ढाई वर्ष के पुत्र अमरदीप कुमार को बेलदौर से जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने ठोकर मार दिया। वही मोटरसाइकिल सवार युवक नारायण शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र साजन कुमार जिसका घर बेगुसराय जिले के वार्ड नंबर सात भर्राह बताया जा रहा है। उक्त युवक अपने भाई के ससुराल बेल नवाद कैलाश शर्मा के पुत्र अजय शर्मा के यहां जा रहे थे।
वही पीछे बैठे संजय शर्मा के पुत्र प्रिंस कुमार मोटरसाइकिल चाला रहे थे। उक्त मोटरसाइकिल चालक ने उक्त बच्चे को गौशाला के समीप बच्चे को ठोकर मार दिया। जिस कारण उक्त बच्चे का बाया पैर टूट गया, आनन-फानन में परिजनों ने बेलदौर बाजार के प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करवाएं। जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखकर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया।
Leave a Reply