बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बीआरसी भवन में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा दिव्यांग बच्चों की जांच के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि उक्त शिविर में निर्धारित तिथि एवं समय पर शिविर का आयोजन कर श्रवण निःशक्त, दृष्टिबाधित, मानसिक, अस्थि दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। वही सर्व शिक्षा अभियान के तहत बुधवार को दिव्यांग शिविर में प्रखंड क्षेत्र के करीब 36, तीन वर्ष से 18 वर्ष के दिव्यांग छात्र छात्रा का जांच शिविर में भाग लिए। उक्त शिविर में एच आई 8, भी आई 4, एमआर 4, ओ एच करीब 20 का जांच किया गया।
इस संबंध में संसाधन शिक्षक राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त शिविर में निःशुल्क छात्र छात्राओं का श्रवण निःशक्त दृष्टिबाधित, मानसिक, अस्थि दिव्यांग का जांच किया गया। मौके पर पुनर्वास विशेषज्ञ संजीव कुमार, अंजना कुमारी समेत दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद थे। वही स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण कुमार एवं बुनियादी केंद्र के प्रबंधक अमानुल्लाह अतहर को उक्त शिविर के जानकारी नहीं थी। लेकिन दिव्यांग बच्चों को जांच के लिए बुनियादी केंद्र भेजा जा रहा था। उन्होंने बताया कि करीब 2 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं का निःशुल्क जांच की गई।
Leave a Reply