Site icon Sabki Khabar

गाड़ी में बम होने की खबर सुनते ही समस्तीपुर में प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप ।

बड़ी खबर समस्तीपुर से जहां जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय सचिव और मोरवा के पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से गाड़ी में बम होने की खबर से प्रशासनिक महकमे में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जदयू के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस  के इंतजार में स्टेशन पर बैठे हुए थे तभी मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से बम होने की खबर दी गई।

जिसके बाद विद्यासागर निषाद केे द्वारा स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए
 रेल पुलिस केे द्वारा बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड के साथ  विद्यासागर निषाद के वाहन की चैकिंग की गई और उनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गई । हालांकि उनके गाड़ी में किसी भी तरह का सामान बरामद नहीं हुआ है वही रेल पुलिस के द्वारा ट्रेन में सवार होने से पूर्व पूरे बॉगी की जांच भी की गई ।

Exit mobile version