सुभाष राम / सहरसा / रिपोर्टर ।
सहरसा :- गुप्ता सूचना पर पतरघट पुलिस ने आज कोरेक्स सिरप में धंधेबाज को 100ml के 7 सिरप और 500ml, के विदेशी शराब के दो बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया है
गिरफ्तार युवक कि पहचान पतरघट ओपी क्षेत्र के घबौली दक्षणी पंचायत के टेकनम वार्ड नंबर 09 राजेश गुप्ता के पुत्र सोनू कुमार के रूप में कि गई है।
वहीं ओपी अध्यक्ष ज्ञानांनद अमरेन्द्र ने बताया कि
गुप्त सूचना पर पुलिस चौक पर पंहुचे थे कि पुलिस को देखकर सोनू कुमार भागने लगा पुलिस बल खदेड़कर पकड़ा सोनू कुमार के पास से 100ml के 7 कोरेक्स सिरप और 500ml के विदेश शराब के दो बोतल जप्त किया गया है ।
Leave a Reply